बोलो जय बाबा कलमाड़ी
अद्भुत अनोखे ढंग से
तुमने commonwealth की मारी ||
बोलो जय बाबा कलमाड़ी!!!
सारे सम्बन्धी करोडपति
चाहे देश हो जाये भिखारी |
सबका ख्याल तुम्हे है
दोस्ती हो या रिश्तेदारी ||
बोलो जय बाबा कलमाड़ी!!!
इतना पैसा खाया
और आधी भी डकार न मारी|
तुमको जेल में डाले
अब किसकी ये ज़िम्मेदारी?
बोलो जय बाबा कलमाड़ी!!!
ऐसा हाल किया के
शर्म से डूब मरे नर नारी|
यमुना में भी बाड़ आ गई
धोने को तुम्हारी बीमारी|
बोलो जय बाबा कलमाड़ी!!!
CWG तो होंगे
भारत की है तय्यारी|
तुम जाने कहाँ जाओगे
कहाँ डूबेगी नैय्या तुम्हारी?????
बोलो जय बाबा कलमाड़ी!!!
latest news... AR Rehman song dropped from CWG. Now there is a new dance event.. Kalmadi dancing on song "Delhi badnaam hui darling tere liye"
ReplyDelete